IND vs SA 1st T20 Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 आज, जानिए Playing 11
Babushahi Bureau
कटक, 9 दिसंबर, 2025 : भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का रोमांचक आगाज आज (मंगलवार) से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कटक के ऐतिहासिक बाराबती क्रिकेट स्टेडियम (में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी, जबकि टी20 फॉर्मेट में एडेन मार्करम (Aiden Markram) अफ्रीकी टीम का नेतृत्व करेंगे।
भारतीय फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि उप-कप्तान शुभमन गिलपूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं, जिससे प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
गिल की वापसी, सैमसन का बदलेगा नंबर
गिल के टीम में लौटने से बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल तय माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग स्लॉट में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी मैदान पर उतर सकती है। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को नीचे यानी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
आंकड़ों में भारत का 'पलड़ा भारी'
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का दबदबा साफ नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 12 मैचों में सफलता मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है। यह आंकड़े भारतीय टीम के आत्मविश्वास (Confidence) को और बढ़ाएंगे।
कब और कहां देखें मैच? (Match Timings & Streaming)
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस (Toss) आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा। जो फैंस स्टेडियम नहीं जा सकते, वे इस मैच का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) 'जियोहॉटस्टार' (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
दोनों टीमों की संभावित स्क्वाड (Squads):
1. भारत (India): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
2. दक्षिण अफ्रीका (South Africa): एडेन मार्क्रम (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फेरेरिया, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →