← GO BACK
Majithia Case: पुलिस ने अकाली वर्करों को किया डिटेन
मोहाली, 06 जुलाई, 2025ः पंजाब में आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का चार दिन का रिमांड आज (6 जुलाई) को समाप्त हो गया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब 14 दिन मजीठिया जेल में रहेंगे।विक्रम सिंह मजीठिया की पेशी से पहले आज काफी संख्या में अकाली नेता और वर्कर मोहाली की कोर्ट के बाहर पहुंच गए। वे उस समय पहुंचे थे जब पुलिस की तरफ से इंतजाम किए ही जा रहे थे। इस दौरान पुलिस और अकाली वर्करों के बीच धक्का मुक्की तक हुई। इसके बाद पुलिस अकाली वर्करों को बस में भरकर ले गई है।
← Go Back
←Go Back