School Timing Change : स्कूलों का बदला समय! जानें नई Timing
Babushahi Bureau
पटना, 9 दिसंबर, 2025 : बढ़ती ठंड और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। बिहार की राजधानी पटना में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी (Government), निजी और प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) के लिए सर्दियों का नया समय निर्धारित कर दिया है।
बता दे कि आज से लागू हुए इस आदेश के मुताबिक, अब जिले का कोई भी स्कूल सुबह 8 बजे से पहले नहीं खुल सकेगा और यह व्यवस्था अगले नोटिस तक जारी रहेगी।
सेहत को लेकर प्रशासन सख्त
पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह के समय चलने वाली बर्फीली हवाएं बच्चों की सेहत के लिए खतरा बन रही थीं। अस्पतालों में सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार और सांस लेने में तकलीफ के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से स्कूलों का समय बदलने का निर्देश दिया है, ताकि बच्चों को सुबह की कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके।
पैरेंट्स और स्कूलों की प्रतिक्रिया
प्रशासन के इस कदम से अभिभावकों ने बड़ी राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि घने कोहरे में बच्चों को सुबह जल्दी उठाकर बस या ऑटो का इंतजार करवाना उन्हें बीमार कर रहा था, लेकिन अब वे सुबह 7:30 बजे तक घर पर सुरक्षित रह सकेंगे।
वहीं, प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन ने भी इस फैसले को सही ठहराया है, क्योंकि इससे शिक्षकों और स्टाफ को भी आने-जाने में आसानी होगी। मौसम विभाग द्वारा अगले 10-15 दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनीके बाद गया, नालंदा और बक्सर जैसे अन्य जिलों में भी जल्द ही ऐसे आदेश जारी किए जा सकते हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →