घटिया बीज-खाद बेचने वालों पर सख्त कानून लाएगी केंद्र सरकार: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 7 जुलाई – केंद्र सरकार अब किसानों को घटिया बीज, कीटनाशक और उर्वरकों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिल्ली में मक्का सम्मेलन के दौरान घोषणा की कि सरकार जल्द ही ऐसा सख्त कानून लाने जा रही है, जिसके तहत घटिया कृषि इनपुट बेचने वालों पर कड़ी सजा और कार्रवाई का प्रावधान होगा।
मंत्री चौहान ने कहा कि फिलहाल इन मामलों में सिर्फ जुर्माने की मामूली व्यवस्था है, जिससे किसानों के साथ धोखा करने वाले बच निकलते हैं। उन्होंने कहा, "घटिया बीज, खाद और कीटनाशकों की बिक्री किसानों के भविष्य के साथ धोखा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।"
उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्हें घटिया बीजों की शिकायत मिलने पर वह खुद एक किसान के खेत में पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि बीजों की खराब गुणवत्ता के कारण अंकुरण ही नहीं हुआ और पूरी बुवाई बर्बाद हो गई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
? आंकड़े चिंताजनक
लोकसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023-24 के दौरान देशभर में कृषि इनपुट के नमूनों की जांच में बड़ी संख्या में नकली या घटिया उत्पाद पाए गए:
बीज: 1,33,588 नमूने लिए गए, जिनमें से 3,630 नमूने घटिया पाए गए।
उर्वरक: 1,81,153 नमूनों में से 8,988 नमूने मानकों से नीचे पाए गए।
कीटनाशक: 80,789 नमूनों में से 2,222 नमूने नकली निकले।
⚖️ मौजूदा कानून और निगरानी
फिलहाल बीज अधिनियम 1966, कीटनाशक अधिनियम 1968, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 जैसे नियमों के तहत कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन कृषि मंत्री के अनुसार इन कानूनों को और अधिक प्रभावी एवं दंडात्मक बनाए जाने की जरूरत है।
राज्य सरकारों के कृषि विभाग नियमित रूप से निरीक्षकों की नियुक्ति कर बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की गुणवत्ता जांच करते हैं। लेकिन वर्तमान व्यवस्था में दोषियों को सजा दिलवाना मुश्किल होता है, जिससे किसानों को आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ता है।
? आगे की दिशा
सरकार अब एक नया कठोर कानून लाकर यह सुनिश्चित करना चाहती है कि जो भी घटिया कृषि सामग्री बेचेगा या वितरित करेगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी। इससे किसानों को सही इनपुट मिलेगा और उनके उत्पादन पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।
"किसानों के साथ अब नहीं होगा धोखा, घटिया बीज-खाद बेचने वालों की खैर नहीं!"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →