हरियाणा रोडवेज कैथल के चालक हाकम सिंह 3,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सह आरोपी फरार
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 7 जुलाई:
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अंबाला ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग स्कूल, जिला कैथल में कार्यरत चालक हाकम सिंह को 3,000 रुपये नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को वर्कशॉप, सामान्य बस अड्डा कैथल से पकड़ा गया। इस प्रकरण में दूसरा आरोपी जोरा सिंह अभी फरार है।
शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि वह हैवी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सरकारी ट्रेनिंग ले रहा है और इसके लिए उसने 3,540 रुपये की सरकारी फीस जमा की थी। ट्रेनिंग स्कूल में हाकम सिंह और जोरा सिंह, दोनों चालकों की ड्यूटी लगी हुई थी। आरोप है कि दोनों ने मिलकर उससे बार-बार यह कहा कि अगर वह 3,000 रुपये दे देगा, तो बिना नियमित हाजिरी के उसकी ट्रेनिंग पूरी करवा दी जाएगी।
शिकायत के अनुसार, 2 जुलाई 2025 को जब शिकायतकर्ता ने हाकम सिंह से फोन पर बात की तो उसने स्पष्ट रूप से 3,000 रुपये नकद रिश्वत की मांग की। फिर 7 जुलाई को जब शिकायतकर्ता ने जोरा सिंह से बात की तो उसने कहा कि वह मुरथल में है और हाकम सिंह को पैसे देकर उससे बात कर ले।
ब्यूरो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और गवाहों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ हाकम सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 7, पीसी एक्ट के तहत अभियोग संख्या 22, दिनांक 7.7.2025 को थाना सतर्कता ब्यूरो, अंबाला में दर्ज किया गया है।
ब्यूरो अधिकारियों के अनुसार, सह आरोपी जोरा सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सतर्कता ब्यूरो पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →