Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जंजैहली से लंबाथाच के बीच हुए नुकसान का लिया जायजा, दुर्गम क्षेत्रों को कदमों से नाप रहे पूर्व CM
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 07 जुलाई 2025 : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इन दोनों अपने क्षेत्र सिराज ने आपदा से हुए भारी नुकसान का लगातार जायजा ले रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से जय राम ठाकुर ने अपने कदमों से सिराज का प्रभावित क्षेत्र नाप डाला है। नेता विपक्ष की इस तरह सक्रियता की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।
सोमवार को जयराम ठाकुर ने सिराज क्षेत्र के दौरे के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह साझा किया।
उन्होंने कहा "हालात कैसे भी हों, हमें रोक नहीं पाएंगे। हमारा नाता हर हाल में साथ जीने–मरने का नाता है। त्रासदी ने हमें आघात तो बहुत दिए हैं लेकिन हमारा हौसला नहीं तोड़ सकती है।"
बकौल जयराम ठाकुर आज जंजैहली से लंबाथाच के बीच हुए नुकसान का जायजा लिया और आपदा प्रभावितों से जाकर मिला।
मैं अपने परिवारजनों को यह विश्वास दिलाता हूं कि परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों हम तन, मन,धन और वचन से आपके साथ हैं और हमेशा रहेंगे।
हम फिर से उठ खड़े होंगे क्योंकि हमारा हौसला पहाड़ से ऊंचा और इरादे चट्टान से भी मजबूत हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →