चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने उठाई शिक्षकों की आवाज, प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से की मुलाकात
राजभवन में सौंपा मांग पत्र, वेतन आयोग, प्रमोशन, एरियर, शिक्षा सदन जैसे मुद्दों पर रखी बात
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 7 जुलाई 2025:
चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन (CTA) का एक प्रतिनिधिमंडल आज पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया से राजभवन में मिला और शिक्षकों से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, चेयरमैन गगन सिंह शेखावत, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा और महासचिव अजय शर्मा शामिल रहे।
CTA ने प्रशासक के समक्ष कुल नौ अहम मांगें रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से समग्र शिक्षा के तहत कार्यरत अध्यापकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ, डीए का एरियर, यूटी कैडर को मेडिकल लीव और एक-तिहाई अवकाश की सुविधा, कंप्यूटर अध्यापकों को तीन वर्षों का बकाया एरियर, काउंसलर्स को पूरे 12 महीनों का वेतन और 2015 बैच के शिक्षकों को कोर्ट आदेश के बावजूद लाभ न दिए जाने जैसी समस्याएं शामिल थीं।
डीपीसी और प्रमोशन का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा
प्रतिनिधियों ने 2022 के बाद से प्रिंसिपल्स की DPC (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) न होने के कारण शिक्षकों को हुए आर्थिक नुकसान का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने बताया कि कई प्रिंसिपल बिना प्रमोशन के ही सेवानिवृत्त हो गए, जिससे उन्हें वित्तीय और मनोबल का नुकसान हुआ।
शिक्षा सदन और राधाकृष्णन प्रतिमा की रखी मांग
CTA ने चंडीगढ़ में ‘शिक्षा सदन’ स्थापित करने की मांग भी रखी, जिसमें महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा लगाई जाए। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि शिक्षक दिवस पर वहां पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और अध्यापकों द्वारा सांस्कृतिक व बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रशासक ने इस प्रस्ताव की सराहना की और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
प्रशासक ने गंभीरता से सुनी बात, जल्द समाधान की उम्मीद
प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और कई सवाल पूछकर रूचि दिखाई। इससे संगठन को उम्मीद है कि इन समस्याओं का जल्द समाधान निकल सकता है।
अंत में एसोसिएशन ने सभी अध्यापकों से CTA को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि एकजुटता से ही शिक्षकों की आवाज मजबूती से उठाई जा सकती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →