Bollywood Actor Chankey Pandey in Himachal : पालमपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता चंकी पांडे का हुआ सम्मान
बाबूशाही ब्यूरो
पालमपुर, 07 जुलाई 2025 : पालमपुर में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान हिमाचली संस्कृति की परंपराओं का पालन करते हुए उन्हें पारंपरिक टोपी, शॉल और मां चामुंडा देवी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया को-ऑर्डिनेटर विश्वचक्षु भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजकों ने उनका भी पारंपरिक रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य अतिथियों और कलाकारों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम का उद्देश्य हिमाचली संस्कृति का प्रचार-प्रसार और बाहरी राज्यों से आए मेहमानों को स्थानीय विरासत से अवगत कराना था। आयोजकों ने ऐसे आयोजनों को भविष्य में और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की बात कही। विश्वचक्षु ने इस अवसर पर अभिनेता को हिमाचली संस्कृति और हिमाचल पर्यटन को लेकर रूबरू करवाया। उनके बीच काफी गुफ्तगू हुई।
(SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →