गूगल पे से 45,000 की साइबर ठगी करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पूरी राशि बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला, 7 जुलाई:
डीसीपी सृष्टि गुप्ता की निगरानी में पंचकूला पुलिस साइबर ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कालका थाना पुलिस ने गूगल पे के जरिए 45,000 रुपये की ठगी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी की पूरी रकम बरामद कर ली है।
मामले का खुलासा:
22 जून को राकेश कुमार, निवासी हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), जो वर्तमान में कालका के गांव टिपरा में किराए पर रह रहा है और परवाणू की एक कंपनी में कार्यरत है, ने शिकायत दी थी कि 27 मई को गांधी चौक, कालका में दो युवकों ने बातों में उलझाकर उसके मोबाइल से गूगल पे के जरिए अपने खातों में 45,000 रुपये ट्रांसफर कर लिए थे।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपियों की गिरफ्तारी:
सब-इंस्पेक्टर जिले सिंह के नेतृत्व में जांच करते हुए पुलिस ने पहले आरोपी रंजीत उराव (23), निवासी कमेटी घर, कालका को 30 जून को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹17,000 बरामद किए। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी पंकज, पुत्र चन्द्रकेत गिरी (23), निवासी खेड़ा सीताराम, वार्ड नंबर 1, कालका को 6 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। पूछताछ के दौरान ₹27,500 की शेष ठगी राशि भी बरामद कर ली गई। आरोपी को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस की सख्ती पर डीसीपी का संदेश:
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कालका थाना टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि, "पंचकूला पुलिस ठगी और साइबर अपराधों के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।"
पुलिस की इस कार्यवाही से स्थानीय लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →