चंडीगढ़ में टैक्सी और ऑटो की सवारी हुई महंगी, प्रशासन ने जारी की नई दरें
बढ़े किराए से यात्रियों पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ, आमजन में नाराजगी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 7 जुलाई। चंडीगढ़ प्रशासन के परिवहन विभाग ने टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा और बाइक टैक्सी की नई किराया दरें अधिसूचित कर दी हैं, जिससे अब शहर में यात्रा करना पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा। परिवहन सचिव द्वारा जारी इ अधिसूचना के अनुसार, किराए में स्पष्ट रूप से वृद्धि की गई है, जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेगी।
नई अधिसूचना के अनुसार:4+1 सीटर तक की एसी/नॉन-एसी टैक्सी का किराया अब पहले 3 किलोमीटर के लिए ₹90 और उसके बाद ₹25 प्रति किलोमीटर होगा।6+1 सीटर या उससे अधिक की एसी/नॉन-एसी टैक्सी के लिए ₹100 शुरुआती 3 किलोमीटर और ₹28 प्रति किलोमीटर बाद में तय किया गया है।साधारण ऑटो और ई-रिक्शा के लिए ₹50 पहले 3 किलोमीटर और ₹13 प्रति किलोमीटर की दर लागू होगी।बाइक टैक्सी की शुरुआती 3 किलोमीटर की सवारी ₹30 और उसके बाद ₹9 प्रति किलोमीटर तय की गई है।यह नई दरें 31 मार्च 2022 की पुरानी अधिसूचना को निरस्त करते हुए लागू की गई हैं। प्रशासन ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 67(1) के तहत यह निर्णय लिया है।
प्रभाव और विरोध:
नए किराए से दैनिक यात्रा करने वाले कर्मचारी, विद्यार्थी और निम्न वर्ग के नागरिक सबसे अधिक प्रभावित होंगे। आमजन का कहना है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोग अब सार्वजनिक परिवहन की लागत में हुई इस वृद्धि से और अधिक परेशान होंगे।
यात्रियों ने प्रशासन से इस फैसले पर पुनर्विचार करने और सब्सिडी जैसी राहत देने की मांग की है, ताकि आम आदमी की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →