मोहाली सेक्टर 48C की HIG सीनियर सिटिजन सोसाइटी में दो दिनों से पानी संकट, लोग 800 रुपये में खरीद रहे पानी का टैंकर
बाबूशाही ब्यूरो
मोहाली, 7 जुलाई 2025:
सेक्टर 48C स्थित HIG सीनियर सिटिजन सोसाइटी के निवासी पिछले दो दिनों से पीने के पानी की भारी समस्या से जूझ रहे हैं। जलापूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे बुजुर्गों की यह कॉलोनी परेशानियों के दलदल में फंस गई है। लोगों को मजबूर होकर 800 रुपये में प्राइवेट टैंकर मंगवाकर पानी भरवाना पड़ रहा है।
निवासी लखा सिंह, मोहन लाल, प्यारा सिंह और राम सिंह ने बताया कि नगर निगम को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन किसी अधिकारी ने मौके पर आकर न तो स्थिति का जायजा लिया और न ही कोई समाधान किया। कॉलोनी में पानी की एक बूंद भी नहीं आ रही है, जिससे घरेलू कार्य, नहाना-धोना और पीने का पानी जुटाना भी चुनौती बन गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्राइवेट टैंकर संचालक मौके का फायदा उठाकर मनमाने रेट वसूल रहे हैं। एक टैंकर की कीमत 700 से 800 रुपये तक वसूली जा रही है, जिससे हर रोज़ की ज़रूरतों के लिए लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है।
नगर निगम की चुप्पी पर सवाल
स्थानीय लोगों ने नगर निगम मोहाली पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बुजुर्गों की इस सोसाइटी को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है। कोई भी अधिकारी न तो कॉल रिसीव कर रहा है और न ही मौके पर आ रहा है।
निवासियों ने दी चेतावनी
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे नगर निगम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाएंगे।
यह केवल पानी की किल्लत नहीं, प्रशासन की उदासीनता की तस्वीर है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →