डॉ. Mohan Yadav ने Trident Group के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता के घर जाकर की शिष्टाचार भेंट गुप्ता परिवार ने की Warm
लुधियाना, 7 जुलाई 2025:
पंजाब के उद्योगपतियों और व्यापारिक नेताओं के साथ निवेश और व्यापारिक अवसरों पर चर्चा के उद्देश्य से लुधियाना पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन श्री राजिंदर गुप्ता के निवास पर शिष्टाचार भेंट की।
डॉ. यादव ने श्री गुप्ता से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की और उनके पूरे परिवार से भी भेंट की। गुप्ता परिवार ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और पारंपरिक मेज़बानी निभाई।

इससे पहले, लुधियाना में हुए औपचारिक इंडस्ट्रियल इंटरैक्शन के दौरान भी राजिंदर गुप्ता उन प्रमुख हस्तियों में शामिल थे जिन्होंने डॉ. यादव का स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में डॉ. यादव को "जी आया नूं" कहते हुए धन्यवाद दिया और मध्यप्रदेश सरकार — विशेष रूप से डॉ. यादव के नेतृत्व में — द्वारा ट्राइडेंट ग्रुप को दिए गए निरंतर सहयोग की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि ट्राइडेंट ग्रुप मध्यप्रदेश के बुढनी (Budhni) में पहले से ही टेक्सटाइल और पेपर निर्माण के बड़े प्लांट्स सफलतापूर्वक चला रहा है, जो राज्य के औद्योगिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →