एक पौधा, शहीद विक्रम बत्रा के नाम" मुहिम का शुभारंभ — राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राजभवन में किया पौधारोपण
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 7 जुलाई 2025:
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के 26वें शहादत दिवस के अवसर पर वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पर्यावरणीय मुहिम "एक पौधा, शहीद विक्रम बत्रा के नाम" का शुभारंभ पंजाब के महामहिम राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने राजभवन, चंडीगढ़ में पौधारोपण कर किया।
इस भावुक और प्रेरणादायक अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जी.एल. बत्रा, वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन आशा जसवाल, अध्यक्ष अमित राणा, उपाध्यक्ष रविंद्र पठानिया, महासचिव संजय राजपूत सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने इस अवसर पर कहा, "कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत देश की अमूल्य धरोहर है। यह पर्यावरणीय पहल उनके सम्मान में एक सशक्त संदेश देती है कि हम उनके बलिदान को याद रखते हुए पृथ्वी की रक्षा में भी योगदान दें। मैं इस सराहनीय मुहिम के लिए आयोजकों को बधाई देता हूँ और समाज के सभी वर्गों से इसमें भागीदारी की अपील करता हूँ।"
चेयरपर्सन आशा जसवाल ने बताया कि यह मुहिम हर सप्ताह एक पौधा लगाने की प्रेरणा देती है, ताकि शहीद विक्रम बत्रा के बलिदान को स्मरण करते हुए प्रकृति की सेवा की जा सके। "यह नमन है हमारे नायक को और एक सकारात्मक शुरुआत है हर नागरिक के लिए," उन्होंने कहा।
वहीं, अध्यक्ष अमित राणा ने कहा, "कैप्टन बत्रा की वीरता, उनका ‘ये दिल मांगे मोर’ का नारा आज भी हर दिल में जोश भर देता है। हम इस मुहिम को राष्ट्रव्यापी स्तर तक ले जाने का लक्ष्य रखते हैं, ताकि प्रत्येक पौधा उनकी बहादुरी का प्रतीक बने।"
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता श्री जी.एल. बत्रा ने इस सम्मानजनक पहल के लिए आयोजकों और राज्यपाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "विक्रम का जीवन देश को समर्पित था। ऐसे प्रयासों से उसकी स्मृति जीवित रहती है और हम पर्यावरण के लिए कुछ कर पाते हैं। यह एक सार्थक श्रद्धांजलि है।"
इस कार्यक्रम में हिमाचली महासभा सेक्टर 56, हिमाचली एकता मंच, जन कल्याण सेवा सोसाइटी, हिमाचल वेलफेयर सोसाइटी, मानवता फाउंडेशन (पंजीकृत) सहित कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी स्मृति में पौधारोपण कर मुहिम की औपचारिक शुरुआत की गई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →