पंचकूला को मिलेगी भव्य बैंक्वेट हॉल की सौगात, अब नहीं जाना पड़ेगा जीरकपुर
रमेश गोयत
पंचकूला, 6 जुलाई। पंचकूला शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें विवाह, सगाई, जन्मदिन या अन्य सामाजिक समारोहों के आयोजन के लिए जीरकपुर या डेराबस्सी का रुख नहीं करना पड़ेगा। पंचकूला नगर निगम द्वारा शहर और गांवों में लगभग 10 हजार वर्ग फुट तक के आठ नए बैंक्वेट हॉल बनाए जा रहे हैं, जिनका शुभारंभ इस वर्ष के अंत तक होने की संभावना है।
नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन बैंक्वेट हॉलों में 700 से अधिक लोगों के बैठने की सुविधा, वर-वधू के लिए अलग कमरे, आधुनिक किचन, डेकोरेशन और पार्टीशन की व्यवस्था भी की जा रही है। फिलहाल, शहर में रेड बिशप को छोड़कर कोई बड़ा बैंक्वेट हॉल उपलब्ध नहीं है, जिससे लोगों को लाखों रुपये खर्च कर जीरकपुर के बैंक्वेट हॉल बुक करवाने पड़ते हैं।
इन सेक्टर्स और गांवों में हो रहा निर्माण:
सेक्टर 12, 20, 21, 25, 26
मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-5
गांव अलीपुर, नग्गल, सुखदर्शनपुर, टोका
महापौर गोयल ने बताया कि जीरकपुर के बैंक्वेट हॉल का किराया 5 से 10 लाख रुपये तक होता है, जिसमें डेकोरेशन, कैटरिंग आदि अतिरिक्त खर्च होते हैं। इससे आम लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता है और सरकारी रेवेन्यू भी पंजाब को चला जाता है। पंचकूला में नए बैंक्वेट हॉल बनने से यह रेवेन्यू अब हरियाणा सरकार को मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी सस्ती व सहज सुविधा मिलेगी।
कम्युनिटी सेंटर्स में भी होंगे बैंक्वेट हॉल:
सेक्टर-15 का सामुदायिक केंद्र पूरी तरह नवनिर्मित हो चुका है, जहां लोग बड़े आराम से कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
सेक्टर-10 में नया बैंक्वेट हॉल बन रहा है जिसमें 600 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, छह कमरे, खेल कक्ष, बैडमिंटन कोर्ट, लाइब्रेरी सहित तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी।
सेक्टर-7 का सामुदायिक केंद्र, जिसका पुनर्निर्माण शुरू किया गया था, कुछ समय से रुका हुआ है, लेकिन जल्द इसे फिर शुरू करने की योजना है।
महापौर ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है और यह नई पहल पंचकूला को सामाजिक आयोजनों का भी हब बनाएगी।
“हमारा उद्देश्य है कि पंचकूला के नागरिकों को अपने शहर में ही सभी सुविधाएं मिलें। लोगों को जीरकपुर जाने की मजबूरी नहीं रहनी चाहिए।
— महापौर कुलभूषण गोयल
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →