भय जनता में नहीं अपराधियों में होना चाहिए: कुमारी सैलजा
प्रशासन को पूरी तरह से चौकन्ना रहकर करनी होगी हर काम की निगरानी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 04 जुलाई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है, प्रदेश में लूट, हत्याएं, फायरिंग, रंगदारी की वारदातें कम होने के बजाए बढ़़ती जा रही है, जनता भय में जी रही है इसके लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है, भय जनता में नहीं अपराधियों में होना चाहिए लेकिन हालात ये है कि अपराधी खुलकर और बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है, सरकार के लिए बड़े शर्म की बात है कि अपराधियों की धमकी के आगे शराब के ठेकों की बोली लगाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है, अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन उद्योगपति भी प्रदेश से पलायन कर जाएंगे।
वे सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। जब उनसे पूछा गया कि अधिकारियों के कामकाज को लेकर वे दिशा की बैठक में काफी खफा नजर आई तो सांसद ने कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है और न ही वे किसी को नीचा दिखाना चाहती है, हम चाहते है कि सरकारों की जो भी योजनाएं है उनका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, हम जनप्रतिनिधि हैै जनता के प्रति हमारी जवाबदेही है, प्रशासन को पूरी तरह से चौकन्ना रहना होगा, काम सही से हो रहा हैै या नहीं इसकी निगरानी भी करनी होगी। पर सिरसा में तो कुछ भी ठीक नजर नहीं आ रहा हैै सब कागज आगे रखकर बता रहे है कि काम हो रहा हैै काम हो गया है जबकि हकीकत ये है कि धरातल पर काम हुआ ही नहीं है, पैसों को खुर्दबुर्द किया जा रहा है, जनता का पैसा जनता पर ही खर्च होना चाहिए उस पर अधिकारी कैसे हक जता रहे हैं। कही बजट नहीं आ रहा है तो कही पर वेतन तक नहीं मिल रहा है। शिक्षा और स्वास्थय विभाग को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि इन दोनों विभागों की योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब स्टाफ पूरा होगा, पद खाली पडे है सरकार को पहले उन्हें भरने पर ध्यान देना होगा।
एनएचएआई अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर पूछे सवाल पर सांसद ने कहा कि अधिकारियों की काम करने की नीयत नहीं लग रही है जब कागजों का पेट भरने में लगे हुए है, मानसून तो हर साल आता है हर साल योजनाएं बनती पर उन पर समय पर काम क्यों नहीं होता, डे्रनेज सिस्टम का बुरा हाल है सड़को जगह जगह टूटी हुई है, अधिकारी पुरानी फोटो दिखाकर काम होने का सबूत दे रहा था जबकि वे खुद फोटो लेकर आई थी जो कुछ और बयान कर रहा था, प्रशासन को अधिकारियों पर आंख बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए, मौके पर जाकर जमीनी हकीकत देखनी होगी। गाड़ी दिखाकर बीपीएल काटने के सवाल कुमारी सैलजा ने कहा कि उपायुक्त से इसकी जांच कराने को कहा है, जिनके राशन गलत ढंग से काटे गए हैै उनके फिर से बनाए जाए और जिन्होंने गलत ढंग से बनवाए है उन्हें काटा जाए। पोर्टल को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि पोर्टल के चक्कर प्रदेश की जनता परेशान हैे हर किसान को तो ये खेल नहीं आता, फिजिकल वेरीफिकेशन बहुत जरूरी है।
रेलवे विभाग से जुड़ी मांगों को लेकर सांसद सैलजा ने कहा कि वे समय समय पर मांगों को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखती रही है, कुछ मांगों पर काम भी हो रहा है, रेलवे को सिरसा में वाशिंग लाइन के लिए ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि सिरसा में रेलवे के पास काफी भूमि है अगर वाशिंग लाइन आती है तो सिरसा को कई ट्रेनों की सौैगात भी मिल सकती है। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही ओपीएस की समर्थन में खडी रही है उनके घोषणा पत्र में भी इसका उल्लेख था। कांग्रेस संगठन को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि हर जिला में केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को सौंप दी है जल्द ही नामों की घोषणा हो सकती है।
बॉॅक्स
दलित बेटी के साथ क्रूरता से अत्याचार मानवाधिकारों का उल्लंघन
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कैथल में दलित समाज की एक बेटी के साथ थाने में जिस क्रूरता से अत्याचार किए गए हैं वह मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन ही नहीं, बल्कि भाजपा शासन में दलितों की सुरक्षा के प्रति शासन की घोर संवेदनहीनता का प्रमाण है। पुलिस द्वारा महिला के साथ की गई बर्बरता निंदनीय ही नहीं, बल्कि शर्मनाक भी है। भाजपा सरकार के राज में दलित बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। हम माँग करते हैं कि इस बेटी को तत्काल न्याय मिले और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
बॉक्स
कालांवाली नगर पालिका की नव निर्वाचित टीम को दी बधाई
सांसद कुमारी सैलजा ने कालांवाली नगर पालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन महेश झोरड़ गोयल और पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत बहुत बड़ी जीत है क्योंकि भाजपा ने कांग्रेस समर्थितों को हराने के लिए हर हथकंडा अपनाया था, प्रशासन की ओर से दवाब भी डलवाया था पर बधार्ई के पात्र है कालांवाली के मतदाता जिन्होंने निर्भीक होकर मतदान किया। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि अब सभी को एकजुट होकर रहने की जरूरत हैै क्योंकि भाजपा की आदत हैै तोडफोडकर अपने पाले में लेकर आना। अब कालांवाली के लिए काम करना है जनता से किया गया वायदा करना है।
बॉक्स
सांसद कुमारी सैलजा शनिवार को टोहाना क्षेत्र में
सांसद कुमारी सैैलजा पांच जुलाई को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेगी और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगी। सांसद 05 जुलाई सुबह 10 बजे गांव जांडली कलां, 10:45 बजे गांव चंद्रावल, 11:30 बजे गांव जांडली खुर्द, 12:15 बजे गांव नाढोडी, 1:00 बजे गांव घोटडू, 1:45 बजे गांव धोलू, 2:30 बजे गांव दिमोह, 3:15 बजे गांव भुंदडा, 4:00 बजे गांव देहनखेडी, 4:45 बजे गांव लहरिया, 5:30 बजे गांव कानाखेडी, 6:00 बजे गांव टिब्बी और 6:45 बजे ढाणी डुल्ट में पहुंचेंगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →