भारी तबाही! हिमाचल में बाढ़ में बहे 16 लोगों का अभी तक नहीं मिला सुराग
शिमला, 02 जुलाई,2025ः हिमाचल प्रदेश के लोगों को अभी भी बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही।भारी बारिश के कारण राज्य में जगह-जगह तबाही देखने को मिल रही है।वहीं मंडी में सोमवार आधी रात 10 जगह बादल फटने के बाद लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड में बहे 16 लोगों का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रशासन के अनुसार, अब इनके जिंदा मिलने की संभावनाएं भी कम होती जा रही है। अभी तक 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं।थुनाग क्षेत्र में भी बादल फटने से बड़े नुकसान की आशंका है। बादल फटने के बाद सभी मोबाइल कंपनियों की नेटवर्क कनेक्टिविटी खत्म होने की वजह से प्रशासन को यहां के नुकसान की सही जानकारी नहीं मिल पाई।
यहीं नहीं थुनाग में कई घर फ्लैश फ्लड में बह गए है। करसोग, धर्मपुर, बगशयाड़, थुनाग, गोहर क्षेत्र के 100 से ज्यादा गांव में 24 घंटे से अधिक समय से ब्लैक आउट है। पानी की पाइपें और टैंक फ्लैश फ्लड में बह गए हैं।साथ ही 10 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज हो गईं।मंडी के अलग-अलग क्षेत्रों में 50 से ज्यादा गाड़ियां और बाइक बहने की सूचना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →