हरियाणा में 49 HPS अधिकारियों के तबादले, गुरुग्राम, करनाल, हांसी, नरवाना सहित कई जिलों में हुए बड़े फेरबदल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 6 जुलाई 2025 — हरियाणा सरकार ने रविवार को 49 हरियाणा पुलिस सर्विस (HPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस सूची में कई प्रमुख नाम शामिल हैं। खास बात यह रही कि कुछ समय पहले गुरदास मान के गाने पर डांस कर वायरल हुए एक DSP को मधुबन भेजा गया है।
Click the link to view the list: https://drive.google.com/file/d/1Sb1BMp5Dlkk6tSuNNzTlzW_HsZ3T6YJQ/view?usp=sharing
कुलदीप कुमार बने गुरुग्राम के नए ACP
गुरुग्राम में कुलदीप कुमार को एसीपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे इससे पहले पलवल जिले के होडल क्षेत्र में डीएसपी के रूप में कार्यरत थे। उनकी जगह विवेक कुमार को होडल भेजा गया है।
विनोद कुमार और देवेंद्र नैन की हांसी में पोस्टिंग
रेवाड़ी के डीएसपी रहे विनोद कुमार का तबादला हांसी किया गया है। साथ ही देवेंद्र नैन को भी हांसी में नियुक्त किया गया है, जिससे यह क्षेत्र दो अनुभवी अधिकारियों की निगरानी में आ गया है।
नरवाना और करनाल में भी बदलाव
नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया को गुरुग्राम में ACP के रूप में तैनात किया गया है। उनकी जगह कमलदीप राणा को नरवाना भेजा गया है। करनाल जिले के नीलोखेड़ी में तैनात विक्रमजीत सिंह को अब सीआईडी विभाग में डीएसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
डांस करने वाले DSP मधुबन भेजे गए
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गुरदास मान के गाने पर डांस करते नजर आए एक DSP को विभागीय कार्रवाई के तहत मधुबन भेजा गया है। हालांकि, आधिकारिक रूप से उनका नाम सूची में उजागर नहीं किया गया है।
प्रशासनिक संतुलन और अनुशासन की कोशिश
पुलिस विभाग के इन तबादलों को प्रशासनिक संतुलन, अनुशासन बनाए रखने और बेहतर कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। हरियाणा पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →