Gopal Khemka Murder का Mastermind Encounter में ढेर!
Babushahi Bureau
पटना, 8 जुलाई 2025 : बिहार के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या में शामिल एक और आरोपी को पटना पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। मृतक की पहचान विकास उर्फ राजा के रूप में हुई है, जो शूटरों को हथियार उपलब्ध कराने में शामिल था। सोमवार देर रात दमड़िया घाट इलाके में यह मुठभेड़ हुई, जहां पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची थी। लेकिन आरोपी ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में उसकी मौत हो गई।
एनकाउंटर के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, जवाब में ढेर हुआ आरोपी
पटना पुलिस की विशेष टीम जैसे ही रात करीब 2:30 बजे दमड़िया घाट इलाके में पहुंची, आरोपी विकास ने खुद को घिरा देख गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। घटनास्थल से एक पिस्टल, कारतूस और दोपहिया वाहन बरामद किया गया है।
पहले आरोपी विजय सहनी की गिरफ्तारी से खुला पूरा नेटवर्क
इस कार्रवाई से पहले सोमवार शाम को पटना पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को गिरफ्तार किया था। विजय पटना सिटी के माल सलामी इलाके का रहने वाला है और उसने पूछताछ में हत्या की साजिश से जुड़े कई अहम खुलासे किए। विजय से मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने विकास को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।
सुपारी किलिंग में विकास की अहम भूमिका, कई केस पहले से दर्ज
पुलिस के मुताबिक, 29 वर्षीय विकास उर्फ राजा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे गोपाल खेमका की हत्या में इस्तेमाल हथियार पहुंचाने का जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि विकास को पकड़ने की कोशिशें पहले से चल रही थीं, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदल रहा था।
नालंदा निवासी अशोक साव पर हत्या की सुपारी देने का आरोप
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस हत्या की सुपारी नालंदा के अशोक साव नामक व्यक्ति ने दी थी। वह अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का मानना है कि अशोक ने ही विजय और विकास को सुपारी दी थी, जिसके बदले करीब तीन लाख रुपये नकद दिए गए थे।
गोपाल खेमका की हत्या से मचा था राजनीतिक तूफान
गौरतलब है कि 4 जुलाई की रात उद्योगपति गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई थी, जब वे बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस से पूरे बिहार में सनसनी फैल गई थी। विपक्ष ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर सवालों की बौछार कर दी थी, वहीं पुलिस की कार्यशैली भी कटघरे में आ गई थी।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →