Jaggu Bhagwanpuria की भाभी अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
अमृतसर, 08 जुलाई, 2025ः अमृतसर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देर रात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को गिरफ्तार किया गया। लवजीत कौर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। उनके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (LOC) के चलते उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि वह अपनी सास यानि जग्गू भगवानपुरिया के मां के अंतिम संस्कार में पहुंची थी जब वह वापिस जाने लगी तो पुलिस ने उन्हे अरेस्ट कर लिया।लवजीत कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज है,पुलिस ने लवजीत कौर से रातभर पूछताछ की और फिर उन्हें बटाला पुलिस के हवाले कर दिया। बटाला पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →