Punjab : रक्षाबंधन पर राखी भेजने का नया तरीका, इंडिया पोस्ट ने शुरू की अनोखी सुविधा, जानें क्या है खास!
Babushahi Bureau
फिरोजपुर | 8 जुलाई 2025 इस रक्षाबंधन बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडिया पोस्ट ने खास तौर पर रक्षाबंधन के लिए रंग-बिरंगे और वॉटरप्रूफ लिफाफे लॉन्च किए हैं, जिन पर “Happy Raksha Bandhan” का संदेश भी छपा हुआ है। फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी डाकघरों में ये आकर्षक लिफाफे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
इन स्पेशल लिफाफों की खास बात यह है कि ये साइज में बड़े और दिखने में बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन कीमत मात्र ₹15 रखी गई है, जिससे हर बहन अपने भाई को सुरक्षित और सस्ते में राखी भेज सके। वॉटरप्रूफ मटेरियल होने के कारण बारिश या नमी से भी राखी खराब नहीं होगी।
विदेश में रहने वाले भाइयों को भी भेज सकेंगी राखी
फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिसेज, रवि कुमार ने बताया कि इस बार इंडिया पोस्ट ने विदेशों में रहने वाले भाइयों तक भी राखी पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। बहनें अब अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन जैसे देशों में भी कम खर्च में राखी भेज सकती हैं। उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट की अंतरराष्ट्रीय सेवा प्राइवेट कूरियर कंपनियों की तुलना में काफी सस्ती है और पूरी तरह सुरक्षित भी।
अलग काउंटर, फ्री पैकिंग सुविधा भी
इस बार ग्राहकों की सुविधा के लिए पोस्ट ऑफिस में राखी बुकिंग के लिए अलग काउंटर भी बनाए गए हैं, ताकि उन्हें लाइन में खड़े न होना पड़े। साथ ही, जो बहनें विदेश में राखी भेजना चाहती हैं, उन्हें फ्री पैकिंग बॉक्स और पैकिंग में मदद भी दी जा रही है। राखी भेजने से जुड़ी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दरों की जानकारी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर उपलब्ध है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →