नीरज चोपड़ा ने फिर लहराया भारत का परचम, ओस्ट्रावा में भाला फेंक गोल्ड जीता
महक अरोड़ा
25 जून 2025 : भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि देश की उम्मीदों का सबसे चमकता सितारा हैं। मंगलवार को चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में हुए 64वें Ostrava Golden Spike टूर्नामेंट में उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। खास बात ये रही कि नीरज ने ये बाज़ी अपने तीसरे थ्रो में ही पलट दी — और उसके बाद कोई भी उनके पास नहीं पहुंच सका।
मुकाबले में टॉप-3 एथलीट
-
पहला स्थान: नीरज चोपड़ा (भारत) – 85.29 मीटर
-
दूसरा स्थान: डौव स्मिट (दक्षिण अफ्रीका) – 84.12 मीटर
-
तीसरा स्थान: एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा) – 83.63 मीटर
नीरज के सभी थ्रो
नीरज के लिए यह इस सीजन की तीसरी जीत रही। इससे पहले उन्होंने पोटचेफ्स्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) में 84.52 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था। इसके बाद पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 88.16 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक जीता था। ओस्ट्रावा में 85.29 मीटर के साथ उन्होंने जीत की हैट्रिक पूरी की।
इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन
सीजन की शुरुआत में नीरज को दो बार जर्मनी के जूलियन वेबर से हार का सामना करना पड़ा। डोहा डायमंड लीग में नीरज ने पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार करते हुए 90.23 मीटर का थ्रो किया, लेकिन वेबर ने 91.06 मीटर भाला फेंककर उन्हें पीछे छोड़ दिया। पोलैंड में जानुस कुशोचिंस्की मेमोरियल टूर्नामेंट में भी वेबर (86.12 मीटर) नीरज (84.14 मीटर) से आगे रहे।
हालांकि, पेरिस डायमंड लीग में नीरज ने वेबर को हराकर जीत की वापसी की, जिसे अब ओस्ट्रावा में भी बरकरार रखा है।
अगला पड़ाव: नीरज चोपड़ा क्लासिक, बेंगलुरु
नीरज अब भारत में पहली बार अपने नाम पर एक अंतरराष्ट्रीय जैवलिन प्रतियोगिता की मेज़बानी करने जा रहे हैं। यह इवेंट 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतिरवा स्टेडियम में आयोजित होगा। 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' नामक इस प्रतियोगिता को JSW Sports, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और वर्ल्ड एथलेटिक्स मिलकर आयोजित कर रहे हैं।
नीरज बोले – अब पूरा ध्यान बेंगलुरु के टूर्नामेंट पर
नीरज ने कहा, “हर टूर्नामेंट में मैं अपने आप को और बेहतर बनाना चाहता हूं। यह जीत मेरे आत्मविश्वास को मजबूत करती है। अब मेरा पूरा फोकस बेंगलुरु के अपने टूर्नामेंट पर है, जहां मैं भारत में विश्व स्तर की प्रतियोगिता लाना चाहता हूं।”
MA