भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट आज! इंग्लैंड की टीम घोषित, भारत की रणनीति पर अब भी सस्पेंस
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। लीड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। लीड्स टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम में बदलाव की चर्चाएं जोरों पर हैं। सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने भी खुद इस पर बयान दिया है। ऐसे में भारतीय प्लेइंग-11 में कम से कम दो बदलाव होना तय माना जा रहा है। मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है। वहीं, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश रेड्डी या कोई और युवा खिलाड़ी आ सकता है।
इंग्लैंड ने नहीं की छेड़छाड़, जीती हुई टीम ही उतरेगी मैदान में
दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 पहले ही सोमवार को घोषित कर दी थी। कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स ने लीड्स में जीती हुई टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीम के कॉम्बिनेशन और बैलेंस से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं और सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगे।
गेंदबाजी में बदलाव की तैयारी, कुलदीप-जडेजा की जोड़ी तय?
लीड्स टेस्ट में बुमराह के अलावा कोई भी तेज गेंदबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था। सिराज और प्रसिद्ध विकेट के लिए जूझते दिखे, जबकि प्रसिद्ध काफी महंगे साबित हुए। ऐसे में आकाश दीप या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
अगर दो स्पिनर्स के साथ उतरने की योजना बनती है, तो बुमराह की जगह कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय है। स्पिन डिपार्टमेंट में उनके साथ रवींद्र जडेजा या वॉशिंगटन सुंदर हो सकते हैं। कोच डेशकाटे भी कह चुके हैं कि “पहले टेस्ट में कुलदीप की कमी खली थी।”
टीम कॉम्बिनेशन को लेकर माथापच्ची
अगर टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है, तो नीतीश रेड्डी को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आजमाया जा सकता है।
बल्लेबाजी में भी बदलाव संभव है – साई सुदर्शन या करुण नायर में से किसी एक को बाहर बैठाया जा सकता है और नीतीश को प्रमोट कर नंबर छह पर बैटिंग करवाई जा सकती है।
एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड कमजोर, मगर इतिहास रचने का मौका
अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में 8 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से 7 इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत को इस मैदान पर अब तक एक भी जीत नहीं मिली है।
अगर भारत इस बार जीतता है, तो शुभमन गिल एजबेस्टन में जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन सकते हैं। गेंदबाजी के लिहाज से ये पिच तेज गेंदबाजों को मदद देती है – अब तक 1185 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं, जबकि स्पिनर्स ने 424 विकेट लिए हैं।
संभावित प्लेइंग-11 – कौन खेलेगा, कौन बैठेगा?
भारत की संभावित टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप/बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड की घोषित टीम:
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
MA