पंचकूला में चाकू से हत्या करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
डीसीपी सृष्टि गुप्ता की निगरानी में पुलिस टीम की तेज कार्रवाई, कल कोर्ट में होगा पेश
रमेश गोयत
पंचकूला, 8 जुलाई 2025: पंचकूला पुलिस ने एक हत्या के आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर अपनी तत्परता का परिचय दिया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में थाना चंडीमंदिर पुलिस और सेक्टर-25 चौकी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेक्टर-26 मंडी क्षेत्र से पकड़ा। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने सख्त धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
घटना 7 जुलाई की रात की है। मृतक रमन (23), जो गांव बूआना, जिला जींद का रहने वाला था और बीते एक वर्ष से ज़ीरकपुर स्थित एक अपार्टमेंट में केयरटेकर के रूप में कार्यरत था, अपने दोस्तों के साथ मोरनी टी-पॉइंट के पास पार्टी मनाने गया था। रमन के भाई राहुल और दोस्त अमन ने बताया कि पार्टी के बाद सभी सेक्टर-26 स्थित आशियाना गेट के बाहर पहुंचे। वहां एक अर्जुन नामक युवक की फास्ट फूड रेहड़ी है।
गवाही के अनुसार, जब रमन ने खाने के लिए कुछ मांगा, तो अर्जुन ने बताया कि सामान खत्म हो गया है। इसी बात पर रमन और रेहड़ी पर काम करने वाले आकाश के बीच बहस शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में हिंसा में बदल गई। इसी दौरान आकाश ने रेहड़ी पर रखा चाकू उठाकर रमन की छाती में वार कर दिया। रमन को तुरंत सेक्टर-6 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना चंडीमंदिर प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह, चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर विकास और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। साक्ष्य जुटाने और तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे चंद घंटों में दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि अपराधी चाहे जो भी हो, वह कानून से बच न पाए। हमारी टीम ने तत्परता और प्रोफेशनलिज्म के साथ काम करते हुए समय पर आरोपी को गिरफ्तार किया। अगर जांच में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
आरोपी को बुधवार अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →