Himachal News: दिल्ली से मनाली जा रही पर्यटकों की बस 17 मील में हादसे का शिकार, पढ़ें पूरी खबर
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 05 मई 2025 : सोमवार सुबह कुल्लू-मनाली हाईवे पर 17 मील के पास मनाली जा रही पर्यटकों से भरी एक निजी वोल्वो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में में एक पर्यटक को चोटें आईं है। अन्य सभी पर्यटक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह लगभग सवा 6 बजे पेश आया, जब निजी वोल्वो बस 17 मील में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस पर्यटकों से भरी थी। यह सभी दिल्ली से मनाली घूमने के लिए जा रहे थे।
हादसा होते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी। वहीं, सूचना मिलते ही पतलीकूहल थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक स्थानीय लोगों द्वारा सभी पर्यटकों को बस से निकाल लिया गया था।
इस हादसे में घायल हुए एक पर्यटक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि अन्य पर्यटकों को दूसरी बस से मनाली की ओर रवाना कर दिया गया। ग़नीमत यह रही कि बस समतल स्थान पर पलटी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
उधर, पतलीकूहल पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →