Himachal Breaking News: हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत; एक घायल, दो दिन पहले ली नई कार में सवार जा रहे थे मंदिर
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 05 मई 2025: सोमवार को हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के सराज उपमंडल के तहत बगड़ा थाच में एक भीषण सड़क हादसे में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार परिवार ने दो दिन पहले नई कार खरीदी थी। वह नई कार में सवार होकर खुडीजहल मंदिर देहुरी मत्था टेकने जा रहे थे। कि अचानक रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
स्थानीय पंचायत उपप्रधान रोहित ठाकुर के मुताबिक बगड़ा थाच के पास चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी मां मीरा देवी ने कुछ दूरी पर दम तोड़ दिया।
वहीं, गाड़ी में सवार तीसरा व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हुआ है, वह सुरक्षित बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामकृष्ण ठाकुर अपनी टीम सहित घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा चाक द्वारा वाहन से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →