पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर हाईकोर्ट सख्त, आज ही होगी याचिकाओं पर सुनवाई
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 5 मई:
पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चले आ रहे जल विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। इस बार भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने खुद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। BBMB ने अपनी याचिका में पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार उनके कार्यों में गैर-कानूनी और असंवैधानिक तरीके से हस्तक्षेप कर रही है।
BBMB की याचिका में बताया गया है कि पंजाब पुलिस ने भाखड़ा नंगल डैम के हेड वर्क्स पर कब्जा कर लिया है और वहां अपनी तैनाती कर दी है, जो पूरी तरह अवैध है। बोर्ड ने पंजाब पुलिस को वहां से हटाने की मांग करते हुए कहा कि वह एक संवैधानिक संस्था है और उसमें इस तरह का दखल अराजकता फैला सकता है।
इस बीच हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव मताना की पंचायत ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें हरियाणा के हिस्से का पानी छोड़े जाने की मांग की गई है। पंचायत का कहना है कि पंजाब जानबूझकर हरियाणा को पानी नहीं दे रहा जिससे खेत सूखे पड़े हैं और किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
दोनों याचिकाओं की गंभीरता को देखते हुए याचिकाकर्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश की बेंच से मामले की तुरंत सुनवाई की मांग की। कोर्ट ने इसे गंभीर मामला मानते हुए आज ही दोनों याचिकाओं पर सुनवाई की अनुमति दे दी है।
अब पूरा उत्तर भारत इस बात पर नजर टिकाए हुए है कि हाईकोर्ट इस जल विवाद पर क्या रुख अपनाता है। क्या पंजाब को पुलिस हटानी पड़ेगी? और क्या हरियाणा को उसका हक मिलेगा? जवाब अब अदालत में है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →