राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा का पंचकूला बार में भव्य स्वागत, 11 लाख रुपये की सांसद निधि से सहायता देने की घोषणा
रमेश गोयत
पंचकूला, 5 मई 2025: जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के प्रधान एडवोकेट राकेश शर्मा के विशेष निमंत्रण पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने सोमवार को पंचकूला बार का दौरा किया। पूर्व में राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रह चुकीं रेखा शर्मा का बार में पहुंचने पर सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बार के सचिव एडवोकेट कुलबीर सिंह सैनी ने किया। बार प्रधान राकेश शर्मा, एडवोकेट कौशल्या शर्मा, अंजू सूरी, सुमन खोखर, जॉइंट सेक्रेटरी कोमल शर्मा, और कैशियर रविंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सांसद का सम्मान किया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल का स्वागत पूर्व प्रधान अमित सिंगला, अजय चौधरी, मनोज अरोड़ा और उमेश माहौर ने किया। भाजपा जिला महामंत्री परमजीत कौर का अभिनंदन एडवोकेट आस्था शर्मा, शिक्षा शर्मा और दीपिका द्वारा किया गया।
भाजपा हरियाणा के सह-कोषाध्यक्ष विरेंद्र गर्ग का स्वागत विनोद त्रिपाठी, विकास आर्य, जितेंद्र शर्मा और भाग सिंह नेगी ने किया। मिडिया प्रांत सह-प्रमुख संजय आहुजा का स्वागत एडवोकेट रणबीर सूद, नैब सिंह, वी.के. वर्मा और सुभाष शर्मा ने किया।
एडवोकेट कौशल्या शर्मा ने अपने वक्तव्य में सांसद रेखा शर्मा द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों की चर्चा की। एडवोकेट विजय पाल वर्मा ने रिवेन्यू कोर्ट्स में आ रही समस्याओं से सांसद को अवगत कराया, जबकि एडवोकेट भाग सिंह नेगी ने बार से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट राकेश शर्मा ने सांसद को बार की समस्याओं का मांगपत्र सौंपा, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार करते हुए पंचकूला बार को सांसद निधि से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने विशेष रूप से महिला अधिवक्ताओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन भी मंच से दिया।
सांसद रेखा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महिला अधिवक्ताओं के लिए बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है और बार के विकास में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व प्रधान संदीप लौरा, ललित गुप्ता, सुनील कश्यप, एडवोकेट गुरिंदर सिंह चंदेल, सुखविंदर प्रजापति, अनिल चौहान, जसपाल राणा, हरिश शर्मा, महेश गोयल, जीवन सैनी, सुखदेव सैनी, अभिषेक सिंह राणा, कंचन बाला, विकांत शर्मा, अमरदीप शर्मा, अमित शर्मा, मनोज गौड़, अशोक शर्मा, अनिश गुप्ता, किरण मिश्रा, तारा जसिया, विशेष शर्मा, राजेश कोल समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →