नायब सरकार का गरीब कल्याण के लिए आर्थिक सहायता का तोहफा
मुख्यमंत्री ने एक क्लीक से 24695 लाभार्थियों के खातों में 7.48 करोड़ रूपये की राशि की जारी
प्रदेश में अब विभिन्न सामजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या हुई 35,16,814
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 5 मई - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रोएक्टिव मोड में है। विभिन्न सामजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पात्र लोगों की पेंशन अपने आप ही बना दी जाती है , लोगों को पहले की तरह दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।
मुख्यमंत्री सोमवार को हरियाणा सिविल सचिवालय , चंडीगढ़ में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आयोजित "वित्तीय सहायता वितरण समारोह" में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा , कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू , सामाजिक न्याय , अधिकारिता ,अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी.अनुपमा , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता,मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री साकेत कुमार , सूचना ,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस समारोह से राज्य के विभिन्न जिलों से उपायुक्त भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस अवसर पर एक क्लिक से विभिन्न सामजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 24695 नए लाभार्थियों को उनकी पहली पेंशन सीधी उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की। इन सभी लाभार्थियों को कुल 7.48 करोड़ रूपये की राशि भेजी गई। मुख्यमंत्री ने सभी नए लाभार्थियों को बधाई दी।
ज्ञात रहे कि हरियाणा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को नियमित रूप से वित्तीय सहायता /भत्ता प्रदान किया जाता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों से पेंशन के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। अप्रैल माह 2025 में इन योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत 24695 नए लाभार्थियों को कुल 7.48 करोड़ रूपये की पेंशन राशि आज मुख्यमंत्री द्वारा उनके खाते में भेज दी गई है। अब प्रदेश में इन पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों की कुल संख्या 35,16,814 हो गई है तथा प्रति माह 1060.16 करोड़ रूपये की पेंशन राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लाभार्थियों में कुल 17407 पात्र लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। इनके अलावा , विधवा पेंशन में 1673 , दिव्यांग पेंशन में 864 , निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता पाने वालों की संख्या में 1700 ,विधुर और अविवाहित व्यक्तियों को दी जाने वाले लाभार्थियों में 2062 , लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता में 530 ,विद्यालय ना जा वाले निःशक्त बच्चों की संख्या में 106 , तृतीय एवं चतुर्थ स्तर के कैंसर मरीजों को वित्तीय सहायता पाने वालों में 351 ,किन्नर भत्ता में एक तथा दुर्लभ बिमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को दी वित्तीय सहायता पाने वालों की संख्या में भी एक पात्र की वृद्धि हुई है।
इस प्रकार इन सभी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के कुल लाभार्थी 24695 शमिल हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →