फतेहाबाद: नकली पुलिस से असली पुलिस परेशान
फर्जी महिला पुलिस कर्मी गिरफ्तार, वर्दी पहन कर लोगों को करती थी धमकाने का काम
बाबूशाही ब्यूरो
टोहाना, फतेहाबाद, 05 मई। थाना सदर टोहाना पुलिस ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर लोगों को धमकाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी की पहचान गांव सनियाना निवासी सिमरन उर्फ बेअंत कौर के रूप में हुई है। गिरफ्तारी महिला एसआई शिक्षा के नेतृत्व में हुई, जिनकी टीम ने आरोपी को उसके घर से दबोचा। आरोपी महिला के कब्जे से पुलिस वर्दी भी बरामद की गई है, साथ ही वर्दी में उसकी कई तस्वीरें भी मिली हैं।
पति-पत्नी के विवाद में पुलिस बनकर पहुंची धमकाने
जानकारी के मुताबिक, सिमरन ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर एक परिवार के निजी मामले में हस्तक्षेप किया। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसके और पति के बीच मनमुटाव चल रहा है। इसी दौरान सिमरन, जो खुद को उसके पति की बहन बताती थी, खनौरा स्थित उनके घर आई और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए धमकी दी। आरोप है कि सिमरन ने उससे मारपीट भी की।
वर्दी कहां से लाई, किसे धमकाया – पुलिस कर रही है पूछताछ
थाना सदर टोहाना की जांच अधिकारी महिला एसआई शिक्षा ने बताया कि आरोपी महिला से पुलिस वर्दी भी बरामद हुई है। अब उससे यह पता लगाया जा रहा है कि उसने यह वर्दी कहां से हासिल की, किन-किन लोगों को धमकाया और क्या इस वर्दी का इस्तेमाल करके किसी से पैसे वसूले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
फर्जी वर्दीधारी से सावधान रहने की अपील
इस घटना के बाद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई संदेहास्पद व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर धमकाने या अनुचित मांग करने का प्रयास करे, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें। पुलिस ने ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई का आश्वासन दिया
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →