बाग्श्वेर धाम में फिर बड़ा हादसाः 1 की मौत, 10 घायल
छतरपुर, 08 जुलाई, 2025ः छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में हादसा होने की फिर से खबर आई है। यहां एक धर्मशाला की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय अनीता देवी की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी धाम में हादसा हो चुका है। 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी और 8 लोग घायल हुए थे। टेंट में लगा लोहे का एंगल श्यामलाल कौशल (50) के सिर पर गिर गया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →