Himachal Weather Update : शिमला में झमाझम बारिश, तीन दिन तक बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 06 मई 2025 :
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ले ली है। सोमवार को प्रदेशभर में बादलों ने डेरा डाले रखा। राजधानी शिमला में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम ठंडा हो गया।
अधिकतम तापमान में सात डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार से अगले तीन दिनों के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से 9 मई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
कई जिलों में बादल, हल्की धूप के बाद फिर बारिश
सोमवार को येलो अलर्ट के बीच पूरे प्रदेश में मौसम बदला-बदला नजर आया। ऊना, कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर और कुल्लू जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। कहीं-कहीं रविवार रात से ही बारिश का दौर जारी रहा। ऊना में सुबह से ही बादल छाए रहने से लोगों को तेज धूप से राहत मिली। हालांकि दोपहर में कुछ समय के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन जल्दी ही फिर से बादलों ने घेर लिया।
कई क्षेत्रों में तेज हवाएं, तापमान में गिरावट
कुफरी, रिकांगपिओ और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। किन्नौर, चंबा, सिरमौर, सोलन और कांगड़ा जिलों में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
पिछले 24 घंटों में कहां कितनी हुई बारिश:
कंडाघाट: 74.1 मिमी
नयना देवी: 38.6 मिमी
कसौली: 21.0 मिमी
शिमला: 19.2 मिमी
कुफरी: 16.0 मिमी
गोहर, चंबा, राजगढ़: 12.0 मिमी
देहरा गोपीपुर: 11.3 मिमी
कहां कितना रहा अधिकतम तापमान:
शिमला: 17.5°C (सामान्य से 6.2°C कम)
सुंदरनगर: 28.0°C
भुंतर: 27.2°C
धर्मशाला: 24.1°C
बिलासपुर: 28.3°C
हमीरपुर: 31.5°C
ऊना: 33.0°C
सोलन: 23.0°C
(SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →