ब्रासीलिया में शिव तांडव के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत
ब्रासीलिया: 08 जुलाई, 2025ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद मंगलवार को रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से किया गया। ब्रासीलिया पहुंचने के बाद होटल में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और बातचीत भी की। वहां बसे भारतीयों ने पीएम मोदी का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया, जिससे माहौल उत्सव जैसा हो गया।
PM मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी, स्पेस, टेक्नोलॉजी, खेती और हेल्थ समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।भारतीय PM 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। फिलहाल वे ब्राजील दौरे पर हैं और यहां से नामीबिया जाएंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →