Amritsar में पुलिस का बड़ा एक्शन; विदेशी पिस्तौल और कारतूस के साथ तस्कर अरेस्ट
Babushahi Bureau
अमृतसर, 11 दिसंबर, 2025: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से चल रहे अवैध हथियार सप्लाई मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में आकाशदीप सिंह नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो राज्य में अवैध हथियारों के कारोबार में संलिप्त था।
आरोपी के पास से पुलिस ने विदेशी निर्मित आधुनिक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस इस नेटवर्क की गहराई तक जाने के लिए जांच कर रही है।
ग्लॉक और स्टार-मार्केट पिस्तौल बरामद
पुलिस ने आरोपी आकाशदीप सिंह की तलाशी के दौरान हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद (Recovered) किया है। पुलिस को उसके कब्जे से कुल 4 पिस्तौल और गोला-बारूद मिला है, जिसमें शामिल हैं:
1. 1 ग्लॉक जेन-19 पिस्तौल (9mm) (Glock Gen-19 Pistol).
2. 1 स्टार-मार्केट पिस्तौल (.30 बोर).
3. 1 PX5 पिस्तौल (.30 बोर).
4. 1 अन्य .30 बोर की पिस्तौल.
5. 6 जिंदा राउंड (.30 बोर) और 1 मोबाइल फोन.
पाकिस्तान बैठे तस्करों से जुड़े तार
प्रारंभिक जांच में एक बेहद गंभीर खुलासा हुआ है। पता चला है कि आरोपी आकाशदीप के संबंध पाकिस्तान में बैठे नशा और हथियार तस्करों के साथ थे। पुलिस के मुताबिक, ये तस्कर पंजाब में हथियारों की सप्लाई करके राज्य में दंगे-फसाद करवाने और शांति भंग करने की साजिश (Conspiracy) रच रहे थे। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच के जरिए पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
DGP बोले- संगठित अपराध पर प्रहार जारी रहेगा
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने इस कार्रवाई को राज्य की कानून-व्यवस्था (Law and Order) बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम बताया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध (Organized Crime) और हथियार तस्करी के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही है। हमारी सतर्कता और खुफिया रणनीति अपराधियों को पनपने का कोई मौका नहीं देगी। इस गिरफ्तारी से अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने और आम जनता की सुरक्षा (Public Safety) सुनिश्चित करने में बड़ी मदद मिलेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →