Japan में फिर आया जोरदार भूकंप; 5.7 तीव्रता से हिली धरती, मंडरा रहा Tsunami का खतरा
Babushahi Bureau
टोक्यो/जापान, 11 दिसंबर, 2025: जापान (Japan) में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के महज 48 घंटे से भी कम समय के भीतर, बुधवार को एक बार फिर धरती डोल उठी। जापान के होंशू (Honshu) के पूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है।
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र जमीन से 31 किलोमीटर की गहराई पर था। राहत की बात यह है कि इस ताजा झटके के बाद अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लगातार आ रहे झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।
पहले बताए गए थे अलग आंकड़े
शुरुआती रिपोर्ट्स में कुछ भ्रम की स्थिति बनी थी। पहले इस भूकंप की तीव्रता 6.5 और गहराई 57 किलोमीटर बताई गई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 5.7 तीव्रता और 31 किलोमीटर गहराई किया गया। यह नया झटका ऐसे समय में आया है जब देश पहले से ही सोमवार देर रात पूर्वोत्तर जापान में आए 7.5 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के असर से उबरने की कोशिश कर रहा है।
सोमवार को हिली थी पूरी धरती
गौरतलब है कि इससे ठीक पहले सोमवार रात आओमोरी प्रांत (Aomori Prefecture) के पास समुद्र में 54 किलोमीटर नीचे 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। उस समय झटके इतने तेज थे कि होक्काइडो, आओमोरी और इवाते प्रांतों के लिए तत्काल सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी।
अधिकारियों ने आगाह किया था कि समुद्र में 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। हालांकि, बाद में बंदरगाहों पर 20 से 70 सेंटीमीटर की छोटी लहरें दर्ज की गईं, जिसके बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने चेतावनी को एडवाइजरी (Advisory) में बदल दिया था।
खड़ा होना भी हो गया था मुश्किल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आओमोरी के हाचिनोहे शहर में यह जापान के भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर '6 से ऊपर' दर्ज किया गया था। यह वह स्तर है जहां इंसान का अपने पैरों पर खड़ा रह पाना नामुमकिन हो जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस घटना में कई लोग घायल भी हुए थे। अब दोबारा आए इस भूकंप ने प्रशासन और नागरिकों की चिंताएं फिर से बढ़ा दी हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →