Goa Fire : जब बुझाई जा रही थी आग, तब क्या कर रहे थे Luthra Brothers? पुलिस जांच में हुआ खुलासा
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/पणजी, 11 दिसंबर, 2025: गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में 6 दिसंबर को लगी भीषण आग, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, उस मामले की जांच में पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। गोवा पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि जब क्लब में आग लगी हुई थी और लोग अपनी जान बचाने के लिए जूझ रहे थे, ठीक उसी वक्त क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लुथरा (Luthra Brothers) बचाव कार्य में मदद करने के बजाय देश छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस को सबूत मिले हैं कि उन्होंने जलते हुए क्लब और फंसे लोगों को छोड़कर अपनी थाईलैंड यात्रा की प्लानिंग शुरू कर दी थी।
लाशें निकल रही थीं, वो टिकट बुक कर रहे थे
पुलिस जांच के मुताबिक, लुथरा बंधुओं ने 7 दिसंबर की रात 1:17 बजे एक ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल के जरिए फुकेट, थाईलैंड (Phuket, Thailand) के लिए अपने फ्लाइट टिकट बुक किए। यह वह समय था जब फायर ब्रिगेड और प्रशासन अरपोरा स्थित नाइट क्लब में आग बुझाने और स्टाफ को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था।
पुलिस का कहना है कि उन्होंने आपातकालीन स्थिति में जिम्मेदारी निभाने के बजाय वहां से भागना बेहतर समझा और रविवार तड़के इंडिगो की फ्लाइट से फरार हो गए।
कोर्ट से नहीं मिली राहत
इस बीच, गिरफ्तारी से बचने के लिए लुथरा बंधुओं ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। हालांकि, बुधवार को उन्हें कोई अंतरिम राहत नहीं मिली। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने गोवा पुलिस से जवाब तलब किया है और सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन तय किया है। वहीं, मामले के एक अन्य आरोपी अजय गुप्ता को कोर्ट ने गोवा पुलिस को 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर सौंप दिया है।
वकील की दलील: 'बिजनेस मीटिंग के लिए गए थे'
सुनवाई के दौरान लुथरा बंधुओं के वकील ने बचाव करते हुए अजीब तर्क दिया। उन्होंने कोर्ट में कहा कि उनके मुवक्किल भाग नहीं रहे थे, बल्कि एक पूर्व निर्धारित 'व्यावसायिक बैठक' (Business Meeting) के लिए थाईलैंड गए थे। वकील ने यह भी दावा किया कि लुथरा भाई इमारत के असली मालिक नहीं, बल्कि सिर्फ लाइसेंसधारक हैं, इसलिए उन्हें हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
उन्होंने कहा कि लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी होने की वजह से वे भारत लौटने से डर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अब तक 5 लोग गिरफ्तार
इस भीषण अग्निकांड में पुलिस अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें नाइट क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, जीएम विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और एक कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →