Thailand-Cambodia में छिड़ी भीषण जंग! हजारों लोग बेघर, Trump का आया बड़ा बयान
Babushahi Bureau
बैंकॉक/नोम पेन्ह, 11 दिसंबर, 2025: थाइलैंड और कंबोडिया (Thailand and Cambodia) के बीच सीमा पर चल रहा संघर्ष अब भीषण युद्ध का रूप ले चुका है। लगातार चौथे दिन जारी इस खूनी संघर्ष में थाइलैंड के लड़ाकू विमानों ने बमबारी की, तो जवाब में कंबोडिया ने रॉकेट दागे। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि सीमावर्ती इलाकों से लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।
दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं और कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसने दुनिया का ध्यान खींचा है।
ट्रंप बोले- मैं युद्ध रुकवाऊंगा
इस बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दखल देने की बात कही है। रॉयटर्स के अनुसार, ट्रंप ने कहा, "कंबोडिया और थाइलैंड ने संघर्ष शुरू कर दिया है। मुझे फोन करना होगा। मैं इन दो शक्तिशाली देशों के बीच युद्ध रुकवाऊंगा।"
हालांकि, ट्रंप के इस बयान पर थाइलैंड के प्रधानमंत्री ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह दो देशों का आपसी मामला है। किसी की शांति चाहने की मंशा अच्छी हो सकती है, लेकिन यह सिर्फ फोन उठाकर बात करने जितना आसान नहीं है। बातचीत के लिए सही आधार और तैयारी होनी चाहिए।
उधर, कंबोडिया सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश केवल शांति (Peace) चाहता है और उन्होंने जो भी कार्रवाई की है, वह केवल आत्मरक्षा (Self Defense) में की गई है।
अस्पताल और स्कूलों को बनाया निशाना
युद्ध के मैदान से आ रही खबरें दिल दहलाने वाली हैं। थाइलैंड की वायुसेना (Air Force) ने अपने एफ-16 विमानों से कंबोडियाई गांवों और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल 'प्रेह विहार मंदिर' समेत कई जगहों पर हमले किए। यहां तक कि एक प्राइमरी स्कूल पर भी गोले दागे गए। इसके जवाब में कंबोडियाई सेना ने बुधवार सुबह थाइलैंड के सुरिन प्रांत में स्थित 'फनोम डोंग रक अस्पताल' (Hospital) पर 6 रॉकेट दागे। यह हमला सुबह 8:40 बजे हुआ, जिसके बाद वहां मौजूद मरीजों और मेडिकल स्टाफ को जान बचाने के लिए भागना पड़ा।
5000 रॉकेट और आत्मघाती ड्रोन से हमले
'बैंकॉक पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, थाइलैंड सेना का दावा है कि कंबोडियाई बलों ने उन पर करीब 5,000 रॉकेट दागे और कई सीमावर्ती क्षेत्रों में आत्मघाती ड्रोन से हमले किए। इस भीषण लड़ाई में अब तक भारी जानी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, 4 थाई सैनिक मारे गए और 68 घायल हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ 61 कंबोडियाई सैनिक और 9 आम नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →