Navjot Sidhu ने Priyanka Gandhi से मांगा मिलने का समय; हाईकमान ने पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट की तलब
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, 2025: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सियासी मैदान में सक्रिय हो गए हैं। उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के '500 करोड़ रुपये' वाले विवादित बयान से पार्टी में मचे हड़कंप के बाद सिद्धू डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। इस विवाद के बीच, सिद्धू ने तुरंत कांग्रेस हाईकमान से संपर्क साधा है और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात का समय मांगा है।
माना जा रहा है कि सिद्धू चाहते हैं कि हाईकमान उनकी पत्नी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करने से पहले उनका पक्ष भी सुने।
जांच के लिए कमेटी गठित, बघेल संभालेंगे कमान
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू द्वारा मुख्यमंत्री पद को लेकर दिए गए '500 करोड़ रुपये की अटैची' वाले बयान को कांग्रेस नेतृत्व ने बेहद गंभीरता से लिया है। मामले की तह तक जाने के लिए हाईकमान ने एक उच्च-स्तरीय जांच समिति का गठन किया है।
इस कमेटी की अगुवाई पार्टी के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल करेंगे। हाईकमान ने बघेल से इस पूरे प्रकरण पर जल्द से जल्द एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है?
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के भीतर इस तरह की अनुशासनहीनता और कलह से बेहद नाराज है। बताया जा रहा है कि अगर रिपोर्ट में आरोप गंभीर पाए गए, तो डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निष्कासित भी किया जा सकता है। पार्टी नेतृत्व का रुख इस मामले में काफी सख्त नजर आ रहा है।
सिद्धू की चुप्पी ने बढ़ाए सवाल
हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर अक्सर मुखर रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पूरे विवाद पर अब तक सार्वजनिक रूप से चुप्पी साध रखी है। उनके अमृतसर दौरे और बाद में मुंबई रवाना होने की खबरें तो आईं, लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने कोई टिप्पणी नहीं की। उनकी यह खामोशी और बैकडोर से प्रियंका गांधी से मिलने की कोशिश, उनकी अगली रणनीति को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →