IND vs SA 2nd T20 : आज Mullanpur में आमने-सामने होंगी दोनों टीमें, फैंस में जबरदस्त उत्साह
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/मुल्लांपुर, 11 दिसंबर, 2025: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी गुरुवार को खेला जाएगा। यह रोमांचक मैच न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Mullanpur Stadium) में होगा। कटक में पहला मैच 101 रनों से जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया (Team India) आज मैदान पर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।
यह इस स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला पुरुष टी-20 इंटरनेशनल मैच (International Match) होगा, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
युवराज और हरमनप्रीत के नाम पर होगा स्टैंड
इस मैच के दौरान पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के सम्मान में स्टेडियम के दो स्टैंड्स (Stands) का अनावरण किया जाएगा।
हरमनप्रीत कौर उत्तर भारत की पहली और देश की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिनके नाम पर किसी स्टेडियम में स्टैंड बनाया गया है। इससे पहले यह सम्मान केवल मिताली राज को मिला था। पीसीए का कहना है कि ये दोनों खिलाड़ी पंजाब की शान हैं और आज वे खुद इस मौके पर स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
गिल और अभिषेक पर रहेंगी नजरें
आज के मैच में फैंस की निगाहें पंजाब के स्थानीय स्टार्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पर टिकी होंगी। शुभमन गिल अपने होम ग्राउंड पर फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे। मैच से एक शाम पहले, दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वे चंडीगढ़ के एक रेस्टोरेंट में कुलचा का लुत्फ उठाते और फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
धर्मशाला के लिए होगी रवानगी
गौरतलब है कि दोनों टीमें बुधवार शाम को ही भुवनेश्वर से चंडीगढ़ पहुंच गई थीं। आज मुल्लांपुर में भिड़ने के बाद, 12 दिसंबर को टीमें चार्टर फ्लाइट से अगले मैच के लिए धर्मशाला रवाना हो जाएंगी। दर्शकों को उम्मीद है कि भारतीय टीम पहले मैच की तरह यहां भी दमदार प्रदर्शन करेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →