संसद में किसने पी ई-सिगरेट? Anurag Thakur ने लगा दिया आरोप, Speaker बोले- कार्रवाई करूंगा
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 11 दिसंबर, 2025: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रश्नकाल के बीच में स्पीकर से शिकायत की कि सदन के भीतर एक सांसद ई-सिगरेट (E-Cigarette) पी रहे हैं।
बता दे कि इस दौरान ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद पर यह गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) से कहा कि जब पूरे देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध (Ban) है, तो संसद के अंदर इसका इस्तेमाल कैसे हो सकता है? इस शिकायत पर स्पीकर ने तुरंत संज्ञान लिया और मामले की जांच का भरोसा दिलाया।
प्रश्नकाल के दौरान उठा मुद्दा
यह घटना दोपहर करीब 11:27 बजे घटी। अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए तटीयकरण फंड को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से सवाल पूछ रहे थे। अपना सवाल खत्म करने के बाद, उन्होंने अचानक स्पीकर का ध्यान एक दूसरी ओर खींचा। ठाकुर ने स्पीकर से व्यवस्था को लेकर सवाल किया, जिस पर ओम बिरला ने उन्हें याद दिलाया कि सदस्य चेयर से सवाल नहीं पूछ सकते, बल्कि अपील कर सकते हैं। इस पर भाजपा सांसद ने स्पष्ट किया कि वे सवाल नहीं, बल्कि एक आग्रह करना चाहते हैं।
"सदन में धुआं कैसे?"
अनुराग ठाकुर ने अपनी बात रखते हुए कहा, "पूरे देश में ई-सिगरेट बैन हो चुकी है। क्या सदन में इसकी अनुमति दी गई है? टीएमसी के सांसद कई दिनों से लगातार बैठकर ई-सिगरेट पी रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।" उनके इस खुलासे से सदन में कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया और फिर हंगामा शुरू हो गया। ठाकुर ने जोर देकर कहा कि कानून बनाने वाली जगह पर ही कानून का मखौल नहीं उड़ाया जा सकता।
स्पीकर बोले- नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
अनुराग ठाकुर की गंभीर आपत्ति पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने सभी सदस्यों से संसदीय परंपराओं और नियमों का पालन करने की अपील की। स्पीकर ने आश्वस्त किया कि संसद की मर्यादा से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, "अगर कोई माननीय सदस्य ऐसा कोई विषय लेकर आएगा, तो निश्चित रूप से संसदीय नियमावली के तहत घटना की जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई (Action) होगी।"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →