Delhi के Sadar Bazar में भीषण आग! मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 11 दिसंबर, 2025: देश की राजधानी दिल्ली के मशहूर और भीड़भाड़ वाले सदर बाजार (Sadar Bazar) इलाके में बीती रात एक शोरूम में भीषण आग लग गई। यह हादसा रात करीब 9:15 बजे हुआ, जिसकी वजह एक शादी की बारात बताई जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक, सड़क से गुजर रही एक बारात में जमकर आतिशबाजी हो रही थी, तभी एक जलता हुआ रॉकेट सीधा शोरूम पर जा गिरा और वहां आग भड़क उठी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शोरूम मालिक ने बताई आंखों देखी
शोरूम के मालिक मनमीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जब बाजार से बारात गुजर रही थी, तो बाराती जश्न में पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान एक रॉकेट दिशा भटककर उनकी इमारत से टकराया, जिससे आग लग गई। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया। फायर स्टेशन (Fire Station) से उन्हें बताया गया कि सूचना पहले ही मिल चुकी है और दमकल की गाड़ियां रास्ते में हैं।
लाखों के नुकसान की आशंका
आग लगने से शोरूम में रखा सामान जलकर खाक हो गया है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान (Financial Loss) होने की आशंका जताई जा रही है। विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →