Goa Nightclub Fire में बड़ा एक्शन, Luthra Brothers का Passport हुआ Suspend
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/पणजी, 11 दिसंबर, 2025: गोवा के बिर्च नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी, उस मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। गोवा पुलिस की सिफारिश पर विदेश मंत्रालय ने मुख्य आरोपी और क्लब के मालिक 'लूथरा ब्रदर्स' (सौरभ और गौरव लूथरा) के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए हैं। दोनों भाई घटना के तुरंत बाद देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे। इस कार्रवाई के बाद अब वे थाईलैंड से बाहर किसी और देश में नहीं जा सकेंगे और उन पर भारत लौटने का दबाव बढ़ गया है।
पासपोर्ट एक्ट के तहत कार्रवाई
राज्य सरकार ने बुधवार को विदेश मंत्रालय से दोनों भाइयों के पासपोर्ट निलंबित करने की अपील की थी। मंत्रालय ने पासपोर्ट एक्ट 1967 की धारा 10ए के तहत यह कदम उठाया है। कानून के मुताबिक, पासपोर्ट सस्पेंड होने पर व्यक्ति उस दस्तावेज पर यात्रा नहीं कर सकता। सरकार का अगला कदम अब पासपोर्ट कैंसिल करना हो सकता है। गौरतलब है कि इंटरपोल उनके खिलाफ पहले ही 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' जारी कर चुका है।
लाशें निकल रही थीं, वो टिकट बुक कर रहे थे
जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि जिस वक्त गोवा में फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने और लोगों को बचाने के लिए जूझ रही थी, ठीक उसी समय लूथरा ब्रदर्स भागने की योजना बना रहे थे। उन्होंने 6-7 दिसंबर की रात 1:17 बजे ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल पर लॉग इन किया और सुबह 5:30 बजे की इंडिगो फ्लाइट पकड़कर दिल्ली से फुकेट (थाईलैंड) के लिए रवाना हो गए।
कोर्ट में दी दलील- 'हम वापस आना चाहते हैं'
उधर, गिरफ्तारी से बचने के लिए लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। उनके वकील ने तर्क दिया कि वे काम के सिलसिले में विदेश गए थे और अब वापस लौटना चाहते हैं, लेकिन डर है कि एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि गोवा की अदालत पहले ही उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर चुकी है।
पार्टनर अजय गुप्ता अस्पताल से गिरफ्तार
इस बीच, पुलिस ने क्लब के एक अन्य साझेदार अजय गुप्ता को दिल्ली के लाजपत नगर स्थित एक अस्पताल से हिरासत में लिया है। गुप्ता ने रीढ़ की हड्डी की समस्या बताकर खुद को भर्ती कराया था, लेकिन पुलिस ने उसे डिस्चार्ज करवाकर गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे गोवा ले जाने के लिए 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है। मीडिया के सामने गुप्ता ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, "मैं सिर्फ एक बिजनेस पार्टनर हूं, मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता।"
अब तक 5 लोग गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें नाइट क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जीएम विवेक सिंह, बार मैनेजर और अन्य स्टाफ शामिल हैं। मामले की जांच अब गोवा पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →