Australia में महिला का क*त्ल करने वाले पंजाबी युवक को 25 साल की जेल
Babushahi Bureau
मेलबर्न/मोगा, 11 दिसंबर, 2025: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक महिला की हत्या के मामले में दोषी पाए गए पंजाबी युवक को अदालत ने 25 साल की सजा सुनाई है। दोषी युवक की पहचान राजविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है। वारदात को अंजाम देने के बाद राजविंदर पुलिस से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भागकर भारत आ गया था, लेकिन कानून के लंबे हाथों ने उसे यहां भी दबोच लिया। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब उसे ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने 25 साल के कारावास की सजा मुकर्रर की है।
हत्या के बाद पंजाब भाग आया था आरोपी
जानकारी के मुताबिक, राजविंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में एक महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के तुरंत बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए वह ऑस्ट्रेलिया छोड़कर पंजाब भाग आया था। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उसकी तलाश के लिए भारतीय एजेंसियों से संपर्क साधा था, जिसके बाद उसकी धरपकड़ के प्रयास शुरू हुए थे।
आरोपी राजविंदर सिंह को पकड़ने में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अहम भूमिका निभाई थी। खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद प्रत्यर्पण संधि और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए उसे वापस ऑस्ट्रेलियाई पुलिस (Australia Police) के हवाले कर दिया गया था। अब वहां की अदालत ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए उसे दोषी करार दिया और यह सजा सुनाई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →