संसद के शीतकालीन सत्र का आज नौवां दिन : SIR पर हंगामे के आसार
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 11 दिसंबर, 2025: संसद के शीतकालीन सत्र का आज गुरुवार को नौवां दिन है और सियासी पारा सातवें आसमान पर है। चुनाव सुधार, स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और वोट चोरी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आज भी लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामे के आसार हैं।
बीते कल गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच हुई तीखी नोकझोंक का असर आज की कार्यवाही पर भी देखने को मिल सकता है। विपक्ष के कड़े तेवरों को देखते हुए माना जा रहा है कि आज भी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना मुश्किल है।
राहुल का चैलेंज और शाह का पलटवार
बुधवार को सदन में गजब का ड्रामा देखने को मिला था। चुनाव सुधारों पर डिबेट के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सीधी बहस के लिए चुनौती दे दी थी। इस पर पलटवार करते हुए शाह ने कहा था कि "बीजेपी के लोग चर्चा से भागते नहीं हैं।" शाह ने राहुल गांधी द्वारा पूछे गए 3 सवालों का जवाब भी दिया, लेकिन जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था। इस दौरान सदन में 7 से ज्यादा बार व्यवधान पड़ा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →