Punjab : शादी का झांसा देकर दो नाबालिग लड़कियों के साथ किया दुष्कर्म, POCSO एक्ट तहत मामला दर्ज
Babushahi Bureau
बरनाला, 11 दिसंबर, 2025: पंजाब के बरनाला में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर नाबालिगो से दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दे कि इंस्टाग्राम पर प्यार के जाल में फंसाकर दो युवकों ने एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की और उसकी सहेली को होटल में बुलाया और शादी का झांसा देकर उनका शारीरिक शोषण किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़िता की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों और होटल मालिक समेत कुल तीन लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज (FIR) कर लिया है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्ती अमृतसर के एक गांव के रहने वाले गुरनाम सिंह से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। दोनों काफी समय से ऑनलाइन संपर्क में थे। इसी दौरान, गुरनाम के चचेरे भाई करन सिंह ने पीड़िता की 24 वर्षीय सहेली से दोस्ती कर ली। बातों-बातों में आरोपियों ने लड़कियों को मिलने के लिए बरनाला बुलाया।
होटल में क्या हुआ?
योजना के तहत, 1 दिसंबर 2025 को दोनों आरोपी बरनाला पहुंचे और बस स्टैंड के पास स्थित 'होटल बी-टाउन' (Hotel B-Town) में दो कमरे बुक किए। वहां उन्होंने दोनों लड़कियों को शादी का लालच दिया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अगली सुबह जब लड़कियां उठीं, तो देखा कि दोनों आरोपी उन्हें बिना बताए वहां से भाग चुके थे। ठगा सा महसूस करने के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
होटल मालिक भी नपा, बिना ID दिए थे कमरे
मामले की जांच कर रहे डीएसपी (DSP) सतवीर सिंह ने बताया कि जांच में होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। होटल बी-टाउन के मालिक अमृत पाल सिंह ने लड़कियों की उम्र की जांच किए बिना ही उन्हें कमरे दे दिए थे। पुलिस का कहना है कि होटल मैनेजमेंट को यह जानकारी थी कि वहां नाबालिग के साथ गलत काम हो रहा है, फिर भी उन्होंने अनदेखी की।
पुलिस का एक्शन और छापेमारी
डीएसपी ने पुष्टि की है कि पुलिस ने गुरनाम सिंह, करन सिंह और होटल मालिक अमृत पाल सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2)(n), 120-B और पॉक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही, शहर के अन्य होटलों और कैफे पर भी निगरानीबढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →