Himachal Pradesh: बल्क ड्रग पार्क के लिए बिछी एचटी लाइन, हरोली में युद्ध स्तर पर चला काम; 13 किलोमीटर लंबी लाइन, लगेंगे 400 पोल्स
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 11 दिसंबर 2025 : हिमाचल प्रदेश की विधानसभा हरोली के गांव पोलियां बीत में 1923 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए विद्युत डिवीजन हरोली जोर-शोर से फील्ड में डट गया है।
फेज-वन के लिए विद्युत विभाग को 13.89 करोड़ की पहली किस्त जारी हो चुकी है और विभाग ने बल्क ड्रग पार्क के लिए एचटी लाइन बिछाने का कार्य भी युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।
विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार गोंदपुर जयचंद से पोलियां बल्क ड्रग पार्क स्थल तक लगभग 13 किलोमीटर लंबी एचटी लाइन बिछाई जाएगी, जिसमें 400 के लगभग पोल्स लगने का अनुमान है। इस पहले फेज में इस परियोजना के लिए फिलहाल 10 मेगावाट अतिरिक्त बिजली लोड तैयार किया जाएगा, ताकि दवा उद्योग से जुड़ी इकाइयों को बिना रुकावट उच्च गुणवत्ता की बिजली उपलब्ध करवाई जा सके।
ज्यादा बिजली खपत को देखते हुए गोंदपुर जयचंद के विद्युत उपकेंद्र की क्षमता को भी बढ़ाया गया है। पहले इस उपकेंद्र की क्षमता 12.6 केवीए थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 एमवीए कर दिया गया है। वहीं टाहलीवाल में 25/31.5 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर भी स्थापित कर दिया गया है, ताकि बड़े उद्योगों को स्थिर और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति मिल सके। बल्क ड्रग पार्क की भारी बिजली जरूरतों को देखते हुए पोलियांबीत के बल्क ड्रग पार्क क्षेत्र को पहले से तैयार किया जा रहा है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →