Himachal: Intercaste Marriage: अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना की राशि में इजाफा, इंटरकास्ट मैरिज पर अब मिलेंगे इतने लाख
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 11 दिसंबर 2025 :
अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना की राशि में इजाफा, सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन
हिमाचल सांस्कृतिक कार्यक्रम
हिमाचल सरकारी योजनाएं
राज्य सरकार ने अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना में आवश्यक संशोधन करते हुए आर्थिक सहायता राशि को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया है। इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी कर दी गई है।
पात्रों को एज प्रूफ के रूप में पंचायत से जारी प्रमाणपत्र या फिर मैट्रिक का सर्टिफिकेट आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। राज्य सरकार ने छुआछूत की प्रथा को दूर करने के उद्देश्य से अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना शुरू की है।
इसके तहत पात्र दंपती को विवाह उपरांत 50 हजार दिए जाने का प्रावधान किया गया था। राज्य की सुक्खू सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया है। इसमें सामान्य जाति के युवक-युवतियां, अनुसूचित जाति के युवक व युवतियों से कानूनी तौर पर विवाह करने के बाद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। निर्धारित मापदंडों के अनुरूप दंपती का हिमाचल का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
आवेदन सामान्य वर्ग के युवक या युवती को करना होगा। पात्र दंपत्ति को निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करने के साथ आयु, जाति, हिमाचली प्रमाणपत्र व विवाह पंजीकरण अधिकारी से विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र, आधारकार्ड, राशनकार्ड की छाया प्रति और संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →