अवैध खनन पर हरियाणा सरकार की सख्त कार्रवाई, 6 अधिकारी चार्जशीट
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर जिला नूंह के प्रकरण में बड़ी कार्रवाई
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 6 मई 2025। हरियाणा सरकार ने अवैध खनन के एक गंभीर मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए खनन विभाग के 6 अधिकारियों को चार्जशीट किया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देशों पर की गई है, जो प्रदेश में खनन माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहे हैं।
पुराना मामला, नई कार्रवाई
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका तहसील के गांव रावा से जुड़ा है, जहां नवंबर 2011 से जनवरी 2025 के बीच आवंटित खनन पट्टे की सीमा से अधिक खुदाई कर खनन सामग्री निकाली गई। इस बारे में शिकायत मिलने पर खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा गहन जांच की गई, जिसमें अवैध खनन की पुष्टि हुई।
मुख्यमंत्री ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम 7 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए।
जिन अधिकारियों पर गिरी गाज
चार्जशीट किए गए अधिकारियों में शामिल हैं:
अन्य विभागों पर भी नजर
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं वन विभाग के संबंधित कर्मचारियों की भी भूमिका की जांच करने और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री की चेतावनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया है कि “प्रदेश में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह कोई भी अधिकारी या कर्मचारी हो, यदि वह ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →