जेल अधीक्षक रहे सोमनाथ जगत पर इनाम घोषित, गैंगस्टरों से सांठगांठ और जहरीली शराब कांड में आरोपी
बाबूशाही ब्यूरो
कैथल, 6 मई: हरियाणा के कैथल जिले में जेल के पूर्व अधीक्षक सोमनाथ जगत पर लगे गंभीर आरोपों के चलते हरियाणा पुलिस ने उसके सिर पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया है। सोमवार को स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने सीवन थाना क्षेत्र के गांव पोलड़ में स्थित उसके घर पर दबिश दी, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आया।
डीएसपी सुरेंद्र के नेतृत्व में चार गाड़ियों में पहुंचे करीब दो दर्जन पुलिसकर्मियों ने डेरा दिल्लू राम स्थित घर की गहन तलाशी ली। हालांकि, सोमनाथ मौके से फरार मिला।
गंभीर आरोपों की फेहरिस्त
सोमनाथ जगत पर आरोप है कि जेल अधीक्षक रहते हुए उसने जेल मैन्युअल का उल्लंघन किया। उसने हार्डकोर अपराधियों को रजिस्टर में एंट्री के बिना मुलाकात की इजाजत दी, और कुछ गैंगस्टरों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की छूट भी दी। आरोप है कि गैंगस्टर शमशेर सिंह उर्फ मोनू राणा, जो जेल में बंद था, ने वहीं से नकली शराब बनाने की साजिश रची। इस जहरीली शराब से 20 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी।
कोर्ट से भी नहीं मिली राहत
सोमनाथ ने इस मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। तब से ही वह फरार चल रहा है। विजिलेंस विभाग अब जेल में हुए भ्रष्टाचार और अपराधियों से मिलीभगत की गहन जांच कर रहा है।
राजनीतिक परिवार से संबंध
बताया जाता है कि सोमनाथ जगत पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रहे दिल्लू राम बाजीगर का बेटा है।
सीवन थाना के अतिरिक्त प्रभारी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने पुष्टि की कि स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम एक पुराने केस में फरार चल रहे सोमनाथ जगत की गिरफ्तारी के प्रयास में थाने पहुंची थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →