नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये रिश्वत लेते चार आरोपी गिरफ्तार, ACB फरीदाबाद की बड़ी कार्रवाई
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 6 मई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) फरीदाबाद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ई.एस.आई.सी. अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद से जुड़े चार आरोपियों को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक शर्मा (आउटसोर्सिंग नर्सिंग अर्दली) और दीन दयाल (नर्सिंग अर्दली) को एनआईटी फरीदाबाद के दशहरा मैदान के सामने 3 लाख रुपये नकद रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गया।
ACB की जांच में इस मामले में दो अन्य आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आई, जिनमें हरी सिंह (सहायक नर्सिंग अधीक्षक) और योगेश शर्मा (मैनेजर, सुदर्शन फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड) शामिल हैं। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है
शिकायतकर्ता ने ACB को बताया कि अगस्त 2023 में उसने स्टाफ नर्स की नौकरी के लिए आवेदन किया था। नौकरी दिलाने के नाम पर हरी सिंह और उसके सहयोगियों ने पहले उससे 3.5 लाख रुपये तिलकराज शर्मा के बैंक खाते में जमा करवाए थे, लेकिन नौकरी नहीं दी गई। शिकायत करने पर पैसे वापस कर दिए गए। अब आरोपियों ने दोबारा 3 लाख रुपये नकद की रिश्वत की मांग की, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ACB को सूचना दी।
ACB अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान यह बात भी सामने आई है कि अनुबंध आधार पर नौकरी दिलवाने के लिए रिश्वत की इस प्रक्रिया में उच्च अधिकारियों की संलिप्तता भी हो सकती है। मामले की गहन जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →