पूर्व IAS एम.एल. तायल की 14.06 करोड़ की संपत्तियां ED ने जब्त कीं
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 7 जुलाई 2025:
प्रवर्तन निदेशालय , चंडीगढ़ ने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 जून 2025 को धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत लगभग 14.06 करोड़ रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच की हैं। यह कार्रवाई पूर्व आईएएस अधिकारी एम.एल. तयाल और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई है।
ईडी ने इस दौरान नौ अचल संपत्तियां (जिनमें दो घर और सात अपार्टमेंट शामिल हैं) जब्त की हैं। ये संपत्तियां चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित हैं। साथ ही, इन व्यक्तियों के बैंक खातों में मौजूद बड़ी राशि भी फ्रीज कर दी गई है।
यह मामला उस दौरान के हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और बाद में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्य के रूप में तायल के कार्यकाल से जुड़ा है। ईडी द्वारा की जा रही जांच में आय से अधिक संपत्ति जुटाने के सबूत सामने आए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है और इसमें और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में आगे की जांच जारी रखी है।
एम.एल. तायल हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने सेवा के दौरान अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित की।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →